वैसे तो हम सब हमेशा चाहते हैं कि हमारा फोन सालों साल चले पर कभी कभी नई खूबियों वाले फोन देख कर लालचवश हम नया फोन ख़रीद लेते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि हम अपने पुराने फोन का क्या उपयोग कर सकते हैं: अगर आपके पास फीचर फोन है: 📻 रेडियो या म्यूज़िक प्लेयर की तरह उपयोग कर सकते हैं। इमरजेंसी के लिए रख सकते हैं, जब स्मार्टफोन ख़राब हो जाए या खो जाए। 📲छोटे मोटे गेम इंस्टाल करके बच्चों को दे सकते हैं। पेपरवेट की तरह उपयोग कर सकते है या नोकिया का फोन है तो आत्मरक्षा के काम भी आ सकता है 😂 अगर आपके पास स्मार्टफोन है: 📼 सीसीटीवी कैमरा की जगह उपयोग कर सकते है, यूट्यूब पर कई वीडियो हैं इस बारे में। इसे भी इमरजेंसी के लिए रख सकते हैं, जब स्मार्टफोन ख़राब हो जाए या खो जाए। नया फोन लेते समय एक्सचेंज करके डिस्काउंट ले सकते हैं। किशोरावस्था में प्रवेश कर रहे अपने बच्चों को ट्रायल उपयोग में दे सकते हैं। किचन में रेसिपीज देखने के लिए प्रयोग कर सकते हैं कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई अभी भी कई ग़रीब घर के बच्चों की पहुंच के बाहर है, तो आप उन्हें यह फोन दान में दे सकते हैं। इन सुझावों पर अमल कर के ...
Tech Decoded is aimed at solving the most common but prominent queries related to technology and the internet. You can message us your queries on our Facebook page.